Sunday, January 31, 2016

बदचलन......

"अगर तुम मर ही जाते तो कम से कम ये सुकून तो रहता कि कोई करने वाला नही भीख ही मांग लेते । पर तेरे होते हुए तो कोई भीख भी नही देता। कहते है कि इसका तो हट्टा कट्टा शौहर जिन्दा है। इन बच्चो को संभालूँ , लोगो के घरो में बर्तन मांजू  ? या जिन से उधार लिया है उनकी की गालियाँ और गन्दी नज़र बर्दास्त करूँ।" हमेशा की तरह वो रो पीट रही थी। और उसका शौहर आराम से बीड़ी फूंक रहा था। उस पर बीवी की बातो का कोई असर ही नही हो रहा था। या शायद अब उसे ऐसे ताने सुनने की आदत थी। "अरे. . . . . . . जब बेटा........ इतना........ निकम्मा, नकारा था तो इसकी शादी क्यों की. . . . . . . . क्या शौंक चढ़ा था ऐसे निठल्ले के सर पर सेहरा सजाने का।" राशिद पर अपनी बातो का असर होता न देख अब रुखसाना ने दांत भींच -२ कर सास की तरफ गोले दागने शुरू कर दिए। पर उसकी सास ताहिरा बेगम एक नेक और समझदार खातून थी हमेशा की तरह शर्म से गर्दन झुका कर चुप रही। ( जो की सास बहू के मसले में एक अजीब बात है। )

पूरा घर राशिद के निकम्मेपन और आवारागर्दी से परेशान था। बूढ़ा बाप दिन रात बिजली के कारखाने में काम करता और जवान बेटा सड़को पर आवारागर्दी। छोटा परिवार था इसलिए दो वक़्त की रोटी नसीब हो रही थी वरना ऐसे महंगाई के जमाने में कहाँ गुजारा होता है। दो बहन-भाई और माँ-बाप बस चार लोग थे परिवार में। जमील मियां ने काफी कोशिश की बेटा कुछ पढ़ लिख जाये। पर अकेला होने की वज़ह से घर पर मिले ज्यादा लाड प्यार और उसकी आवारा सोहबत ने उसे कहीं का नही छोड़ा। घर से स्कूल का कहकर निकलता और सारा दिन आवारा दोस्तों के साथ मटरगस्ती करता ,यहाँ वहाँ घूमता। बाप सारा दिन ड्यूटी पर रहता डर किसी का था नही, इसीलिए दिन पर दिन बिगड़ता चला गया। गली मोहल्ले से रोज़ शिकायते आने लगी कभी किसी के साथ मारपीट और कभी किसी के साथ गाली गलोच। रोज़ रोज़ की शिकायतों से तंग आकर जब बाप ने डांट पिलाई कि "राशिद देख या तो ये आवारागर्दी छोड़ दे वरना कहीं का नही छोड़ेगी ये तुझे। पढाई पर ध्यान लगा " तो तिडक कर बोला।  "मुझे...... नही पढ़ना  है। मुझे पढाई समझ नही आती...... । मुझे काम......  करना है "
"बेटा पढ़ लिख जायेगा तो तेरे ही काम आएगा। और आजकल तो हर काम में पढाई की जरूरत पड़ती है "
माँ ने भी प्यार से समझाया। पर पत्थर दिमाग पर जोंक न लगी। थक हार कर जुम्मन चाचा की फर्नीचर की दुकान पर ये सोच कर छोड़ दिया के पढ़ा नही है। कम से कम हाथ का दस्तकार ही हो जायेगा तो जिंदगी में भूखा नही मरेगा।

पर आवारा तबियत राशिद यहाँ भी नही टिक सका। दो तीन महीने काम करके जुम्मन चाचा को भी टाटा बाय-बाय कर दिया। बूढ़े बाप ने जैसे तैसे करके बेटी के तो हाथ पीले कर दिए। पर नालायक बेटे को लाइन पर न ला सके। आस-पडोस , यार रिश्तेदार सब ने ये ही सलाह दी। शादी कर दो खूंटे से बंधेगा तो खुद-बर-खुद लाइन पर आ जायेगा। बूढ़े कंधो ने सोचा, ठीक है शादी तो करनी ही है। हो सकता है के दुल्हन का मुंह देख कर ही कुछ अक्ल आ जाये। और इस तरह रुखसाना दुल्हन बन कर इस आवारा के पल्ले बंध गयी।

नयी दुल्हन घर में आई तो खर्चे भी बढ़ गए। कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला । पर बूढी कमाई,जवान बहू के खर्चे कहाँ तक बर्दास्त करती। बहू के ताने सास के कानो तक जाने लगे। घर के बिगड़ते हालात को देखकर माँ ने बेटे को खूब समझाया  "देख अब कुछ काम धंधा शुरू कर दे। मजदूरी ही करने लग,बहू भी आ गई है कब तक तेरे अब्बू अकेले पूरे घर का खर्च उठाते रहेंगे। अब बहुत हुआ संभल जा बेटा ।"  पता नही माँ की नसीहत का असर था या बीवी के खर्चो का ,अक्ल में कुछ बात आई और मजदूरी करने लगा। पर वो कहावत है ना कि चोर चोरी छोड़ देता है पर हेरा फेरी नही छोड़ता। राशिद पर एक दम सही बैठती है। अब काम तो करता। पर अगर दो दिन काम करता तो तीन दिन पड़कर खाता। ऊपर से हर साल बढ़ते परिवार से हालात और ख़राब हो गए। बहू हर वक़त सास को ताने देती। पर ताहिरा बेगम अपनी किस्मत समझ कर चुप रहती। वैसे भी माँ बाप जन्म के साथी होते है कर्म के नही। समझा समझा कर थक गए। पर राशिद पर कोई फर्क नही पड़ता।

जब तक बाप का साया सर पर था। घर की गाडी किसी तरह चलती रही,पर उनके इंतकाल के बाद हालात बद से बत्तर होते गए। कभी कभी तो फाको की नौबत आजाती। रोज़ रोज़ के झगडे बढ़ने लगे। रुखसाना सास को कोसती,मायके जाने की धमकी देती। बेटा अपने निकम्मेपन से बाज नही आता और इन दोनों के बीच में बूढी ताहिरा बेगम घुन की तरह पिस रही थी। ऊपर से भूखे पोता-पोती। अपनी भूख तो कैसे भी दबा लेती। पर दादी पर छोटे छोटे बच्चो का तड़पना नही देखा जाता। वैसे भी मूल से ज्यादा सूद प्यारा हो जाता है। इसीलिए ताहिरा बेगम ने बच्चो की भूख मिटाने के लिए आसपड़ोस से काफी क़र्ज़ ले लिया था। जो वक़्त पर चुका न सकी और कर्ज़े वाले अब रोज़ आकर खरी खोटी सुना देते। बूढी आँखे शर्म से गर्दन झुकाकर उनसे ना जाने किस उम्मीद पर कल परसो के वादे कर लेती। और हर बार वादा खिलाफी पर नयी ज़लालत और नए वादे । पर नालायक बेटे पर कोई फ़र्क़ नही पड़ा।

और फिर पता नही अचानक ऐसा क्या हुआ। कि सब कुछ बदल गया था। घर के आँगन में हमेशा ठंडा पड़ा रहने वाला चूल्हा आग से दहकने लगा था। पहले हर वक्त भूख से रोने बिलखने वाले बच्चे अब अपनी मस्ती में खेलते रहते। रुखसाना के चीखने चिल्लाने की जगह अब निकम्मे और नकारा राशिद की गन्दी गन्दी गालियों की आवाज आने लगी। "तू..........  बदचलन है। तू ......... बाज़ारू औरत है रुखसाना ....... " और रुखसाना आराम से घर के कामो में लगी रहती। उस पर शौहर की बातो का कोई असर नही होता। कर्ज़े वालो की गन्दी गालियाँ भी अब मुस्कुराहटों में बदल गई थी। बस एक चीज़ अब भी नही बदली थी। और वो थी बूढी ताहिरा बेगम की शर्म से झुकी गर्दन ।


Monday, January 25, 2016

आओ मिलकर "सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा" बनाये.....

सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
परन्तु आज जब हम 70वां स्वतंत्रता दिवस माना रहे है। तो दिल में कई सरे सवाल उठ रहे है की क्या सच में हम एक गणतंत्र राष्ट्र है ? जहाँ सब की भागीदारी और सब का कल्याण होता है। जहाँ जनता सर्वशक्तिमान होती है। जहाँ सविधान सभी को एक समान अधिकार देता है। जहाँ ऊँच-नीच ,जाति -धर्म का भेद भाव नही होता है। क्या सच में हम ऐसा गणतंत्र बना पाये है?

भले ही आज हमने तरक्की और प्रगति के नाम पर बड़ी-बड़ी इमारते, स्कूल,हॉस्पिटल शॉपिंग माल खड़े कर लिए हो। भले ही हम विश्व पटल पर परमाणु संपन्न देशो की कतार में खड़े हो। किन्तु परमाणु शक्ति संपन्न देश होना और भूख,शिक्षा,रोजगार,गरीबी से मुक्त देश होना दोनों अलग अलग बाते है। तरक्की करना और आगे बढ़ना किसी भी देश या समाज लिए बहुत जरूरी है। परन्तु ये तरक्की जमीनी हकीकत पर समाज के आखरी छोर पर खड़े नागरिक तक भी पहुंचनी चाहिए। ना की समाज के एक विशेष वर्ग और देश के चंद उद्योगपतियों की दहलीज पर पालतू बनकर दुम हिलाती रहे।

आज हमारे मुल्क में सब कुछ मंहगा है। सिवाए इंसान के, इंसान की कीमत हमारे देश में कुछ नही है। और जिस समाज और देश में इंसानो की कोई कीमत नही होती वहां इज़्ज़त सरे बाज़ार तबले की थाप पर नाचती  है। वहां हवस के पुजारी स्याह रातो में सफ़ेद जिस्मो का जीवन स्याह करते है। वहां जागती आँखों के ख्वाब  बिकते है वहां फूल से होठों की प्यास बिकती है। वहां बचपन चाय की दुकानो और होटलों पर दो वक़्त की रोटी के लिए झूठे बर्तन साफ़ करता है। वहां अफवाह पर इंसानो के क़त्ल कर दिया जाते है। पर किसी को कोई फर्क नही पड़ता। वहां हर दिन सैकड़ो दामिनी और निर्भया की इज़्ज़त सरे बाजार नोची जाती है और वो तड़प तड़प कर अपनी जान गवां देती। पर कोई कयामत नही आती। वहाँ ठिठुरती सर्दी और तपते सेहराओ में हजारो लाखो बेबस किसान,मजदूर जिंदगी की जंग हार जाते है। पर संसद भवन में मिनरल वाटर पी-पी कर बहस करने वाले,लाखो के सूट पहनने वाले देश के इन ठेकेदारो पर कोई फर्क नही पड़ता है। क्या ऐसे ही आजाद देश के सपनो को सच करने के लिए भगत सिंह और हज़ारो सपूत हँसते हँसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। क्या ऐसे ही देश के लिए हमारे अमर शहीदो ने अपना खून बहाया था के आने वाली नस्ले ऐसे ही सिसक-सिसक कर मरे। देश का किसान क्या इसीलिए अन्न उगाता है। की सरकारी गोदामो में सडे और लोग भूख से तड़प तड़प कर मर जाये।

ये कैसा समाज है ? कैसा देश है? कैसा गणतंत्र है ? ....... जहाँ हर कोई अपनी धुन में  मगन है सिर खुजाने की फुर्सत नही दायें -बाएं की खबर नही। सब भूखे है। कोई दौलत का भूखा तो कोई पेट का भूखा है,कोई  शोहरत का भूखा है तो किसी को कुर्सी की भूख है। भाईचारा,अमन,प्यार,मोहब्बत दम तोड़ती जा रही है। चारो तरफ मारो-मारो का शोर मचा है। इन्साफ के अड्डे सिसक रहे है पर कोई सुनने वाला नही है। क़र्ज़ में डूबा किसान और उत्पीड़न से पीड़ित छात्र खुदखुशी करने को मजबूर है। पर कोई सुनने को तैयार नही।

इन्साफ के लिए भटकते लोग जब मजबूर और मायूस होकर कहते है की "खुदा देख रहा है" तो सोचता हूँ। क्या देख रहा है ?

जब तक इन्साफ के लिए इंडिया गेट पर मोमबती जलती रहेगी ? जब तक मासूम बचपन सड़को पर अपनी भूख मिटाने  के लिए तिरंगे झंडे बेचते रहंगे। जबतक हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लोग मरते रहंगे। जबतक नारी को भोग की वस्तु समझकर सड़को पर हवस के अंधे नोचते रहेंगे। जबतक दहेज़ के नाम पर घर की लक्ष्मी जलती रहेगी। जब तक जालिम समाज बेटी को माँ की कोख में कत्ल करता रहेगा।  जबतक ....जबतक ...... कैसा गणतंत्र,कैसा तंत्र कैसी आजादी।

इस भागम-भाग और अपने-अपने का राग अलापने वाले जालिम वक़्त ने इंसानियत और दिलो की मोहब्बत को इस तरह कुचल दिया है। कि ज़िन्दगी सजा बन गई है। किसका हाथ है जो खून से नही रंगा है ? किसका गिरेबान है जो गिरफ्त से बचा है।

इससे पहले की भूख और धार्मिक कटटरता इस मुल्क को खा जाये। इस से पहले की इन्साफ अमीरो के कदमो में दफ़न हो जाये। इस से पहले की आवाजे गुम हो जाये। आओ उस बूढ़े बाप का सहारा बने जिसके जवान बेटे ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी,खुदा के लिए उस माँ के आसूँ पोछ डालिये जिसकी बेटी बेरहम समाज की हवस का शिकार हो गई। और उन मासूमो के सर पर अपनी मोहब्बतों का हाथ रख दीजिये जिनके बचपन सड़को पर भीख मांगते गुजर गए।

आओ आज लाल किले की दिवार से हम ऐलान करे। कि  चाहे कुछ भी हो जाये। हम अपने अंदर के इंसान को मरने नही देंगे। भाईचारे और एकता को कुछ चंद लोगो की नापाक जिद्द के आगे झुकने नही देंगे। आओ आज मिलकर "सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा" बनाये। खुश रहिये ,इंसान रहिये। सभी को एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये।


Saturday, January 23, 2016

और इश्क़ को मंज़िल मिल गई.......


अजी..........  ये इश्क़ भी बड़ा फरेबी है। एकदम चुनावी वादो की तरह कमबख्त जब आता है बड़े शब्ज़बाग़ दिखता है। भले ही बाद में सब्जी के भी लाले पड़ जाये। ऐसा ही कुछ हमारे प्यारे मित्र के साथ भी हुआ। उसको भी प्यार हो गया है। और वो भी ऐसा की पूछो मत,साला पगला गया है। बिलकुल हमारी मीडिया की तरह। अच्छा खासा नौकरी कर रहा था बैंक में कैशियर है। पर जवानी होती ही दीवानी है कर दिया दीवाना।
वो राहिल के मोहल्ले में ही रहती है। समझो के बस एक मुंडेर परे है। 'दुआ ' प्याले सी बड़ी बड़ी आँखे,बाल खुदा की कसम क़ानून के हाथो से लम्बे और नेताओ के कारनामो से काले,गुलाबी होंठ,केजरीवाल के चरित्र सा उजला रंग। रविश कुमार सी साफ़ और बेबाक। जिधर से निकलती है मोदी से ज्यादा भक्त इकठ्ठा हो जाते है। गली के सारे कुंवारे चाहे कोई लंगड़ा हो या लुल्ला सब जान छिड़कते है। पर सामत तो हमारे राहिल की आई थी। बस छत पर आँखे क्या चार हुई ,जनाब सब गुना भाग भूल गए। अब वो जमाना तो है नही की लड़की रुमाल में प्यार बाँध कर फेंके और लड़का,जैसे बिजली के बढे बिल को कम करवाने के लिए सरकारी दफ़्तर के चक्कर काटने पड़ते  है ऐसे उसके घर के चक्कर काटे। मोबाइल का ज़माना है इंटरनेट का बोल बाल है। बस जी शुरू हो गया धीरू भाई का सस्ता प्लान। पहले पहले व्हाट्सऐप पर मिज़ाज़पुर्सी हुई ,फिर खट्टे  मीठे चुटकुले आने जाने लगे। धीरे धीरे बाबू ,सोना जैसे उपनामों के साथ साथ ग़ालिब से लेकर सारे सड़क छाप बेतुके शायरों के कलाम थोक के भाव बरसने लगे। अब अगर इतने पर ही बात रुक जाती तो अडानी,अम्बानी कैसे तरक्की करते। बस बातो का ऐसा सिलसिला निकला की राहिल के दिन रात फ़ोन पर ही छिपने और निकलने लगे। आधी सैलरी मोबाइल और आधी 'अच्छे दिनों' वाली महंगाई की भेट चढ़ने लगी। मैडम जी मिस कॉल करती और जनाब शुरू हो जाते। वैसे ये 'मिस कॉल' क्या फिट नाम रखा है किसी बेचारे ने,मिस के ही काम की चीज़ है मिस्टर तो बेचारा इसको देख कर ही अपना बैलेंस चेक करने लगता है।
अब भैय्या भारत में तो दाल भी बिना तड़के के नही बनती ये तो इश्क़ था। ऐसा अंधेर कैसे हो सकता है कि मुंडेर के परे प्यार चले और मोहल्ले में पता न चले। ये तो वो ही बात होगी के मंत्री घोटाले करे और हमारे प्रधानमंत्री जी कहे के हमे तो कुछ पता ही नही। लव की बात थी। डेंगू से भी तेज़ पूरे मोहल्ले में फ़ैल गई। दोनों के घरो में हाय तोबा मच गई। अब्बू पल भर में ही नकटे हो गये और अम्मी का मेकअप से चमकता चेहरा मोहल्ले में दिखाने के लायक ही नही रहा। यार,रिश्तेदरो को विपक्ष की तरह एक नया मुद्दा मिल गया। हर शादी ब्याह में मोदी के जुमलों और केजरीवाल के कारनामो की तरह इन दोनो के ही चर्चे थे।गली नुक्कड़ हर जगह न्यूज़ चैनलों की बिना सिर-पैर की डिबेट की तरह लोग इन दोनों के बारे में ही बहस कर रहे थे। हर कोई संबित पात्रा बना फिर रहा था। दुआ घर वालो के लिए बद दुआ बन गई थी या यूँ कहिये मोदी की स्मृति ईरानी। अम्मी DDCA के घोटाले में जेटली की तरह इसकी पैदाइश पर ही लानत भेज रही थी अब्बू हर मामले की तरह इस मामले में भी नए मोदी और पुराने मनमोहन को फॉलो कर थे एकदम चुप। गली मोहल्ले में दीदी से लेकर दादी सब चटखारे ले लेकर 'ट्वीट' कर रही थी। रोज़ नए नए सगूफे भ्रष्टचार के जिन की तरह बहार आ रहे थे।
दुआ से मोबाइल ऐसे छिन गया जैसे शीला से दिल्ली। राहिल साहब लड़को के बीच नए इमरान हाश्मी बन गए। जिधर से भी निकलता लोग ऐसे घूरते जैसे इश्क़ नही 'मर्डर' किया हो बेचारे ने। ऊपर से घर वालो के ताने,टूट कर रह गया। सब ने खूब समझाया के बेटा छोड़ दे। काम पर ध्यान दे कुछ नही रखा इन बातो में। पर राहिल किसी की नही सुनता इश्क़ का बुखार था इतनी जल्दी कहा उतरता। अम्मी ने भी खूब समझाया "देख बेटा तू राहिल है 'राहुल' नही की तेरी उम्र निकली जा है" जो हुआ उसे 'अच्छे दिनों' के वादे और 'काले धन' के जुमलों की तरह भूल जा।
गली मोहल्ले की लड़कियां दुआ को कोस रही थे "कमबख्त . . . . . . .   नैन ये लड़ाई और दफा १४४ हम पर लग गई।"
 मामले को ज्यादा बढ़ता देख 'बीजेपी की बुजुर्ग मण्डली' की तरह बिरादरी के बड़े बुजुर्गो ने परिवार वालो को समझाया की लड़का अपने पैरो पर खड़ा है लड़की भी अच्छे घर से है एक दूसरे को पसंद करते है। दोनों की शादी करवा दो अच्छा रहेगा वरना गरम खून है कुछ ऐसा वैसा कर लिया तो बिहार की हार की तरह किसी को मुहं दिखाने के काबिल नही रहोगे। और बदनामी 'आशाराम' से ज्यादा होगी। पर क्या है न की भारत पाक में क्रिकेट मैच तो हो सकता है दोस्ती नही। दोनों परिवार एक दूसरे पर इल्जाम लगाते रहे और समझोता नही हो सका।
आखिर जिसका डर था वो ही हुआ। राहिल दुआ को लेकर रातो रात फुर्र हो गया। दोनों के घरवालो के मिज़ाज़ ऐसे ठण्डे हो गए जैसे दिल्ली के चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी और कांग्रेस के।
दोनों प्रेमी ऐसे गायब हुए जैसे व्यापम घोटाले की फाइल,किसी को कुछ खबर नही। पुलिस ने भी कई जगह दबिश दी पर जैसे 'मफलरमैन' के दफ्तर पर रेड मरकर सीबीआई को कुछ नही मिला। वैसे ही पुलिस को भी कुछ हासिल न हुआ।
राहिल घर का अकेला कमाऊं बेटा था। उसके घर छोड़ते ही घर के हालत ऐसे बिगड़ गए जैसे लोकसभा के चुनाव के बाद कांग्रेस के । राहिल के अब्बू उसकी घर वापसी के लिए हाथ पाँव मरने लगे। और दुआ के घर वाले भी रूपये की तरह दिन पर दिन अपनी गिरती साख को बचाने के लिए छटपटाने लगे। थक हार कर मामला फिर से बिरादरी के बुजुर्गो के पास ले जाना पड़ा। बिरादरी ने माँ बाप को ही कसूरवार ठहराया और दोनों बच्चो की घरवापसी का फरमान सुनाया। इस तरह प्रेमी युगल घर लौट आया। और इश्क़ को मंज़िल मिल गई।




Tuesday, January 19, 2016

इंसानियत जिंदाबाद........

गोलियों और चीखने चिल्लाने की आवाज़े आ रही थी। उठती आग की लपटे और धुआं रात के अंधेरे में भी साफ नज़र आ रहा था। "पता नही क्या क़यामत गुज़र रही है उन पर " बगल में खड़ी अम्मी ने घबराहट भरी आवाज़ में मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा।
"कुछ नही होगा,अम्मी आप घबराये नही हो सकता है किसी के मकान में आग लगी हो।"  मैंने अम्मी से ज्यादा खुद को तसल्ली दी। चीखने चिल्लाने की आवाजे लगातार आ रही थी कभी-२ बचाओ बचाओ का सोर भी उठता।
पूरा मोहल्ला अपनी  छतो पर खड़ा था घबराई औरते दुआए मांग रही थी "या खुदा रहम करना" । मर्द अपने फ़ोन से एक दूसरे से  हालात  की खबर लेने की कोशिश कर रहे थे के आखिर मामला है क्या ? थोड़ा थोड़ा अंदाज़ा सब को था के क्या हो रहा है फिर भी हर कोई खुद को तसल्ली दे रहा था।

कई दिनों से कब्रिस्तान और श्मशान की बॉउंड्री को लेकर कस्बे  में तनाव का माहौल था पक्का ये उसी को लेकर हंगामा हो रहा है मैंने खुद से ही कहा और रजनीश जो मेरा दोस्त था और कब्रिस्तान के पास वाले मोहल्ले में ही रहता था को फ़ोन मिला दिया। "हैलो"...... रजनीश की डरी सहमी सी आवाज़ मेरे कान में पड़ी। "हैलो रजनीश में खालिद बोल रहा हूँ तुम ठीक तो हो ,क्या हो रहा है वहां" ------"खा...लिद यहाँ हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा हो गया है भाई बहुत ख़राब हालात है यार " उसकी डरी  सहमी आवाज़ सुनकर में अंदर ही अंदर सिहर उठा। फ़ोन में चीखने चिल्लाने और "नारा हु तकबीर" की आवाज़े साफ़ सुनाई आ रही थी। "खालिद यार कुछ कर"---रजनीश उधर से रुआं सी आवाज़ में कह रहा था। मुझे पता था के उसके घर के आस पास मुस्लिम आबादी अधिक है। "तू  घबरा मत कुछ नही होगा पुलिस फ़ोर्स आती ही होगी। सब ठीक हो जायेगा भाई" मैंने  कहा। पर  मेरी तसल्ली को अनसुना कर के वो जल्दी से बोला "यार पुलिस तो काफी देर से यही है पर कुछ नही कर पा रही। प्लीज यार तू कुछ कर ये सब तो तेरे अपने लोग है भाई बचा ले।" पीछे से उसके बच्चो के रोने की आवाज़े भी आ रही थी।"तू डर मत में कुछ करता हूँ ....... अच्छा घर में ही रहना और फ़ोन अपने पास ही रखना मैं अभी तुझसे बात करूगाँ ओके।" ये कहकर मैंने फ़ोन काट दिया और बेचैनी में इधर से उधर घूमने लगा। क्या करुं? किस से मदद मांगू।रजनीश और में कई सालो से दोस्त थे एक दूसरे के दुःख-दर्द में हमेशा काम आते थे ईद हो या दिवाली सब साथ मिलकर मानते। पुलिस के सायरन और एम्बुलेंस की आवाज़ हालत की भयानकता बखूबी बयां कर रही थी।अम्मी एकटक मुझे देखे जा रही थी उनकी डबडबाई आँखे सवाल कर रही थी के अब क्या करोगे? उन्होंने जब से रजनीश के बारे में सुना था अल्लाह की  बारगाह में उसकी सलामती की दुआ किये जा रही थी। माँ होती ही ऐसी है सब के लिए बराबर का प्यार उनकी  ममता का भण्डार खत्म ही नही होता।

लॉउडस्पीकर पर घरो से ना निकलने के निर्देश दिए जा रहे थे। सब हैरान परेशान थे क्या किया जाये सब को अपनों की फ़िक्र थी। मोबाइल के नेटवर्क बंद कर दिए गए थे। मैने हजारो बार रजनीश का फ़ोन लगाया पर कोई फायदा नही। कैसी क़यामत भरी रात थी खत्म ही नही हो रही थी ऐसा लग रहा था मानो सुबह कभी होगी ही नही। दिल में डरावने ख्याल आ रहे थे। रजनीश की बेटी मुझे अच्छे वाले चाचू बुलाती थी अगर उन्हें कुछ हो गया तो क्या में अच्छा चाचू रहूँगा? ये सवाल मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रहा था। फिल्म और हकीकत का अंतर आज अच्छे से नज़र आ गया था। बेबसी और लाचारी का ऐसा आलम मैने कभी नही देखा था।बरबस एक ही दुआ मुहं से निकल रही थी "या अल्लाह सब के हाल पर रहम रखना सबको सलामत रखना"। आँखों से आंसू बह निकल।

अल्लाह अल्लाह कर के रात बीती और सूरज की पहली किरण रात की रानी के पत्तो पर उतर आई। पैरो में चप्पल डाल कर मै दरवाजे तक अपने बिखरे वजूद के साथ पहुचाँ। दरवाजा खोलते हुए अजब ही हालत हो रही थी लग रहा था जैसे सदियों बाद दरवाजा खोल रहा हूँ । दरवाजे से बहार निकल कर मै सीधे मेन रोड पर पहुंचा चारो तरफ खामोशी थी इक्का दुक्का लोग ही  नज़र आ रहे थे। मेरी आँखे अखबार वाले को तलाश रही थी। पर आज शायद कोई अखबार नही पंहुचा था यहाँ। किसी से खबर मिल जाये की आखिर हालत कैसे है दिल में बस ये ही चाह थी। सामने से पुलिस की गाडी आती दिखाई दी सब भाग कर गली में घुस गए पर मेरे कदम न हिले। मै वहीँ खड़ा रहा गाड़ी में से दो पुलिस वाले उतरकर मेरे पास आये। "ऐ लड़के यहाँ क्यों खड़ा है तुझे हालत का पता  नही भाग यहाँ  से वरना उठा कर गाडी में डाल देंगे " उन्होंने अपने चिरपरिचित पुलिस वाले अंदाज में मेरी तरफ डंडा उठाते हुए कहा। " सर मेरा एक दोस्त दंगे वाले इलाके में फंसा  हैं और उसका फ़ोन भी नही लग रहा है मैंने गिड़गिड़ाते हुए कहा।"
"नाम क्या है तेरा ?"
"जी खालिद "
"कहाँ रहते हो ?"
"जी इस गली में तीन मकान छोड़ कर बी-६३ "
मैने कांपती ऊँगली से गली की तरफ इशारा करते हए कहा।
"करते क्या हो ?"
"जी जॉब करता हूँ बैंक में, मेरा दोस्त भी मेरे साथ ही काम करता है हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त है वो  कब्रिस्तान के पास वाले गली में रहता है " पुलिस वाले के अजीब सवालो से डरकर मैने एक सांस में कहा।
 "खालिद अरे ओ खालिद"........... अम्मी नंगे पैर दौडी आ रही थी उन्होंने शायद दरवाजे से ही मुझे पुलिस के साथ बात करते देख लिया था।
"क्या हुआ दूध वाला दिखा या नही,चल छोड़ घर चल  एक दिन बिना दूध की चाय पी लेंगे" और उन्होंने पुलिस वाले को नज़र अंदाज़ करते हुए मेरा हाथ पकडा और लगभग मुझे घसीटते हुए घर की तरफ दौड लगा दी।
"क्या कर रहा था वहां तुझे पता नही के हालत कितने ख़राब है। पुलिस तो वैसे भी तिल का ताड़ बना देती है अभी उठा कर ले जाती तुझे और दंगा भड़काने के इलज़ाम लगा कर जेल में डाल  देती "
अम्मी ने उखड़ी साँसों के साथ मुझे झंझोड़ते हुए कहा। मैं अजीब हालत में था कुछ नही समझ पा रहा था के क्या हो रहा है खामोश सा मै कुर्सी पर ढेर हो गया।

कर्फू का आज तीसरा दिन था। अफवाह और हकीकत में अंतर करना मुश्किल हो रहा था। कई लोग दंगे में मारे गए। और घरो में आग लगा दी गई। न्यूज़ चैनल पर ये ही खबरे चल रही थी। पर हकीकत क्या है ये वेँ ही जानते थे जिन पर गुजरी थी। रजनीश का फ़ोन मै बार बार मिला रहा था पर वो बंद आ रहा था। उसकी कोई खबर नही थी। सुनने में आ रहा था कि कई परिवार जिन्दे जला दिए गए। सुनकर ही रूह काँप जाती थी।

मरकर श्मशान या कब्रिस्तान ही तो जाना है फिर किस लिए ये मारामारी ? एक फुट इधर या उधर क्या फर्क पड़ता है। पर धर्म के इन ठेकेदारो को मासूमो की लाशो पर चढ़कर ही जन्नत या स्वर्ग मिलेगा। कैसा धर्म है ये जो आये दिन मासूमो की बलि मांगता है। अगर ये ही धर्म है तो में नास्तिक ही अच्छा। इन कथित धर्म के ठीकेदारो ने धर्म का कुछ भला नही किया। हाँ इंसानियत को जरूर नुक्सान पहुँचाया है।


"हेलो खालिद में रजनीश बोल रहा हूँ ....... "
"रजनीश मेरे भाई कैसा है तू ? कहाँ है ? मैंने तुझे कितने फ़ोन किये तेरा फ़ोन बंद क्यों था? गुड़िया कैसी है ?"
 रजनीश की एक हैलो  पर मैंने अपने सारे सवाल कर डाले।
"मेरे भाई में ठीक हूँ रहमान चाचा के यहाँ हूँ। तेरे साथ फ़ोन पर बात करने के बाद हम अपनी छत पर जाकर छुप गए।पर इन्होने हमे अपने घर की खिड़की से देख लिया। हमे लगा की अब हम नही बच पाएंगे ये लोग हमे मार देंगे। पर ऐसा नही हुआ। रहमान चाचा हमें अपने घर ले गए और बड़े आराम से हमे रखा। हमारी हिफाज़त की। खालिद अगर रहमान चाचा नही होते तो पता नही हमारे साथ क्या होता।"  रजनीश अपनी आपबीती बता रहा था और मेरी आँखों से आंसू बह रहे थे या अल्लाह तूने इंसानियत को बचा लिया "तू बहुत करीम है रहीम है मेरे मौला।"

हालत अब धीरे धीरे सामान्य हो रहे है। मरने वालो की जान की कीमत सरकार ने १५ लाख तय कर दी है । धर्म और मजहब के नाम पर मासूमो की बलि चढाने वाले। अलग अलग न्यूज़ चैनलों पर इंसानियत और हमदर्दी की माला जप रहे है।
पर इंसानियत तो रहीम चाचा जैसे लोगो के साथ रजनीश की बेटी के जन्मदिन की पार्टी में केक खा रही है।



Monday, January 18, 2016

खुद की तलाश में. . . . . ..

आजकल मैं भटका- भटका सा फिरता हूँ। ऐसा लगता है। कि  मैं कहीं गुम हो गया हूँ। आप सब से गुजारिश है की मैं अगर कही नजर आऊं तो मुझे मेरे पते तक पहुंच दीजियेगा। वैसे मुझे अपना पता तो याद नही पर वहां की कुछ धुंदली सी यादे है उन्ही यादो की सैर कराता हूँ। मैं आपको, शायद आप ही मुझे ढूंड लें और पहुंच दे।

तो सबसे पहले चलते है दादी के चूल्हे के पास। मिटटी की हांड़ी में पकता सरसों का साग और झुर्री भरे हाथो से मक्की के आटे का घमंड तोड़ती दादी अपनी ही धुन में लगी रहती थी। कभी गोब्बर के उपलों को लोहे के चिमटे से अथल पथल करके आग को जलाती कभी लकड़ी की डोई को साग में चलाती ।
उनकी रसोई में  हमेशा अलग ही जायके बनते थे । उस खाने का स्वाद आज भी जीब में पानी ला देता है। सिल बट्टे की लड़ाई में जब लहसुन,पोदीना और लाल मिर्ची पिसती थी। तब जाकर चटनी बनती थी। लकड़ी की राई जब मिटटी के बड़े से पतीले में दूध को बेरहमी से हिचकोले देती तो मख्खन और मठ्ठा दोनों तड़पकर अलग हो जाते बेचारा मख्खन तो तैर कर अपनी जान बचाता था।
भौर में दादी जब चक्की से अनाज को पीसकर आटा बनाती तब हमारी सुबह होती, परियो के देश में जब कोई राजकुमार जालिम और दुष्ट राक्षस से परियो को छुड़ाता और दादी कहती के उसके बाद सब राजी ख़ुशी से परी लोक में रहने लगे तब जाकर हमारी रात होती।
कहाँ चले गए...........  वें लोग जो इतने सच्चे और अच्छे थे। बस देना ही जानते थे बिना किसी प्रतिफल के। कहाँ से लाते होंगे इतना प्यार ? सोचता हूँ तो फिर भटक जाता हूँ।

नीम के नीचे जब चरखे पर जीवन की तान छिड़ती और मोहल्ले की औरते एक धुन में गाती की........

"काले री बालम मेरे काले
काले री काले।
जेठ गए दिल्ली ससुर बम्बई।
काला गया री कलकता नगरिया
जेठ लाये लड्डू , ससुर लाये बर्फी ,
काला  लाया काली गाजरों  का हलुआ।
काले री काले बालम मेरे काले।"

कितना रस था उनके गीतों में। बेबाक हंसी के ठहाके जीवन अमर कर कर देते थे। आजकल उन्ही ठहाकों की तलाश में भटकता हूँ। शादी में हल्दी उबटन हो या विदाई सब के लिए अलग रस अलग मिज़ाज़ के  गीत थे। उनके पास , हर दुःख में हर सुख में उनके कंठ से कुछ न कुछ निकल ही जाता था।  जैसे नई बहु को अगर सास ताना देती या उसकी बुराई पड़ोसन से भी करती तो गाकर ऐसे कहती थी। कि........

"बहु मेरी भोली-भाली
लड़ना ना जाणै री
सास-नणद की चुटिया फाडे
आई - गई का लहंगा री
बहु मेरी भोली-भाली
लड़ना ना जाणै री "

और तारो भरी रात में जब एक हुक्के के इर्द गिर्द दिन भर के थके किसान मजदूर अपनी थकान को धुऐं में उड़ाते तो अजीब ही तरह का सकूँ मिलता था। खेतो में मठठे के साथ गुड खा कर जब भूख तृप्त हो जाया करती थी लहलहते खेेतो में जब हवा इठलाती थी। इन यादो में ही कही आज भी गुम हूँ मै।घंटो रोकर मिली चवन्नी लेकर चुस्की (आइसक्रीम ) वाले के पीछे रुको-रुको का शोर मचाते नंगे पैर दौड़ना। या ईद पर मिले नए कपड़ो को पहनकर इठलाना। खेल में दौड़ते हुए चप्पल का टूट जाना और डरते हुए घर जाना। बागो से कच्ची अम्बिया (कैरी ) चुराना, ऐसी ही कुछ मासूम और धुंदली यादो का बोझ लिए भटकता फिरता हूँ मैं । बाते और यादे और भी बहुत सी है। पर आंसू कमबख्त धुन्दला देते है सब। खैर अब जहाँ में रहता हूँ। वहां  ऊँची ऊँची बिल्डिंग और ऊँचे-ऊँचे लोग मुझे अजीब लगते है। ये खचा खच भरी सड़के मुझे वीरान लगती है। ये मॉल और बड़े-बड़े कारखाने मुझे उन तमाम किसान  और मजदूरो की कब्रे नज़र आते है जो कभी यहाँ बैलो के गले की घंटियों पर झूमते और अपने पसीने से धरती की प्यास बुझाते थे । ऐसे में खुद को कहाँ तलाश करूँ ? मेरी मदद कीजिये।   कृपया ऐसा कुछ अगर आपको कही मिले या नज़र आये तो बराए मेहरबानी इतल्ला जरूर करे। और अगर मदद नही कर सकते तो इतना सुझाव जरूर दीजिये। कि क्या मैं निकल चालू यहाँ से अपनी तलाश के सफर में मुसाफिर बनकर ?