Wednesday, August 3, 2016

आखिरी मौका

"अपने इन मासूम बच्चों का सोचो ......... क्या होगा इनका तुम्हारे बाद ?" पड़ोस वाली मीणा आंटी ने बड़े प्यार से पास खड़े दोनों बच्चों के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा।
"अपने परिवार का सोचो , माँ पर क्या गुजरेगी ,बाप पर क्या बीतेगी बेटी।" पड़ोस वाले रमेश अंकल ने भी पडोसी का हक़ अदा किया।
"हर साल रक्षाबंधन पर अपनी सुनी कलाई देखकर.........  भाई का क्या हाल  होगा। " एक और नवयुवक ने अपनी तरफ से कोशिश की।
"अरे......... अपने पति का सोचो कितनी बदनामी होगी उसकी समाज में लोग कैसी कैसी बातें बनाएंगे।" शर्मा जी ने अपने खादी के कुर्ते का मान रखते हुए रौबदार आवाज़ में समझाया।
"बूढी सास लोगो के ताने कैसे सह पाएंगे।" ये शीतल आंटी थी।
"नीचे आजा बेटी घर में छोटे मोटे झगडे तो होते ही रहते है। जिद छोड़ दे। मैं तेरे आगे हाथ जोड़ती हूँ । " भीड़ में सबसे आगे खडी एक अधेड़ उम्र की स्त्री ने अपने वजूद के विपरीत मरी और घबराई सी आवाज में कहा।
"आप की क्या लगती है ?"
"मैँ इसकी सास हूँ। " स्त्री ने रोनी आवाज में जवाब दिया।
"कोई छत पर जाकर क्यों नहीं उतार लाता?"
भीड़ में से किसी ने कहा। कोशिश की थी,पर दरवाजा अंदर से लॉक है।
"पुलिस को फ़ोन किया।" कर दिया है पर अभी तक नहीं आई।
"अरे.........  सब नाटक है। मरना होता तो घर में पंखे से लटक कर फांसी लगाती या सल्फास खा कर मर जाती।"
"सही कहा बहन मरने वाले इतना तमाशा नहीं करते।"
भीड़ में औरते खुसुर फुसुर कर रही थी।
"अम्मा जी इनके पति,मेरे मतलब है आप का बेटा कहाँ है।" भीड़ में से किसी सज्जन ने पूछा।
"अरे...... वो तो दो दिन से काम के सिलसिले में बहार गया हुआ है।" स्त्री छाती पीटते हुए बोली ।
"आप को इनके घर वालो को फोन करना चाहिए, हो सकता है उनकी ही बात मान जाये।" एक सज्जन ने सलाह दी।
"खबर कर दी है आते ही होंगे।" पास ही खड़े लड़के ने (जो की इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना रहा था। ) जवाब दिया।
"ये मरना क्यों चाहती है ?" काफी देर बाद किसी ने सही सवाल उछाला।
सब एक दूसरे का मुहं देखने लगे। "ये बात तो अम्मा ही बता सकती है." मीणा आंटी ने आत्महत्या पर उतारू स्त्री की सास की तरफ इशारा करते हुए कहा।
"मुझे कुछ नहीं पता में तो मंदिर गई  हुई थी हाय हाय........ " अधेड़ ने दहाड़े मार मार कर रोते हुए कहा।
"मुझे तो मामला दहेज़ का लगता है। बुढ़िया झूठ मूट के आँसू  बहा रही है।" एक ने कहा।
"हो सकता है। बहु के अवैध सम्बन्ध हो और बुढ़िया ने रंगे हाथो पकड़ ली हो।" दूसरे ने कहा।
"मियां  हमारे घर नहीं हमे किसी का डर नहीं।" तीसरे ने चुटकी ली।
"अरे कू..... दी."
"रोको। "
"अरे  रोको "
'रुको "
'रुक जाओ ऐसा मत करो।"
आत्महत्या के लिए तीन मंजिले मकान की छत पर चढ़ी स्त्री को कूदता देख भीड़ ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर स्त्री फिर रुक गई और मुंडेर पर बैठ गई।
"ये आखिर चाहती क्या है। अगर मरना ही है तो कूद जाये। मरने से इतना ही डरती है। तो तमाशा ख़त्म करें और नीचे आ जाये।" काफी देर से इस हंगामे को देख रहे। एक सज्जन ने थोड़ा उक्ता कर कहा। उन्हें शायद जल्दी थी इसीलिए इस खेल का अंत जल्द चाहते थे। या तो मरे या नीचे आये।
"पुलिस.......... आ गई ।"
"पुलिस.......... आ गई।"
भीड़ ने पुलिस की गाडी का सायरन सुनकर कौतूहल में शोर मचाया। सब को लगा के शायद अब ये किस्सा जल्दी ही ख़त्म हो जायेगा।

पुलिस की गाडी से तीन लोग बाहर निकले उनमे से दो कॉन्स्टेबल और एक सब इस्पेक्टर था।
"फैमली के लोग सामने आये।" एक पुलिस वाले ने कहा।
"जी मैं इसकी सास हूँ।"
"क्या मामला है,क्यों मरना चाहती है ये ? "
"साहब मुझे कुछ नहीं पता में मंदिर से लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से लॉक था। बाद में बाहर शोर सुना तो देखा बहु मरने के लिए छत से कूद रही है। "
"हम्म्म.... इनके पति कहाँ है ?"
"वो तो दो दिन से काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है।" स्त्री ने जवाब दिया।
"आप नीचे आ जाइये जो भी दिक्कत है। हमे बताइए हम दूर करा देंगे।" इस्पेक्टर ने अपनी टोपी सँभालते हुए छत पर खड़ी स्त्री की तरफ देखते हुए कहा।
"हा हा हा हा ,आप दिक्कत दूर करेंगे हा हा हा " छत पर खड़ी स्त्री ने ठहाके मार मार कर हँसते हुए कहा।
"इसका मानसिक संतुलन तो सही है ?" पुलिस वाले ने पास खड़ी स्त्री से पूछा।
"जी सुबह तक तो सही थी।" बुढ़िया ने पसीना पोछते हुए जवाब दिया।
"घर में किसी बात को लेकर कोई झगड़ा हुआ हो ?"
"नहीं साहब ! ऐसा तो कुछ भी नहीं हुआ।"
"पारुल मेरी बच्ची......... हाय, हाय.......  बेटी...... "
भीड़ को चीरती हुई एक स्त्री जोर जोर से रोती हुई सामने आई।
" बेटी नीचे आजा, अपनी मम्मी की बात नहीं मानेगी बेटी..... पारुल..... " स्त्री बेसुध हुई जा रही थी। ये छत पर मरने के लिए खड़ी स्त्री की माँ थी।
बेटी तुम्हे क्या दुःख है क्या परेशानी है। मुझे बता,मरने से समस्या हल नहीं होती। बेटी मैं तेरा पापा हूँ प्लीज मेरी बात मान जैसा तुम कहोगी ऐसा ही होगा पर नीचे आजा। "
"आप इनके पिता है ? "
"जी इस्पेक्टर साहब "
"देखिये अगर ससुराल की तरफ कोई दहेज़ की मांग या दूसरा मामला है। तो साफ़ साफ़ बताईये। " इंस्पेक्टर ने कहा।
"नहीं-नहीं सर शादी को ४ साल  हो गए ऐसी तो कोई बात नहीं। "
"आप की लड़की का मानसिक बीमारी तो नहीं है ?"
"जी.... जी नहीं बिलकुल नही।" आदमी ने हिचकते हुए जवाब दिया।
"तो फिर आप अपनी लड़की से पूछिए मामला क्या है।" इंस्पेक्टर ने अपनी टोपी सही करते हुए थोड़ा झुंझलाकर कहा।
"आखिर तुम चाहती क्या हो बेटी ? " स्त्री के पिता ने चिल्लाकर पूछा।
"पापा मैं जीना चाहती हूँ।" स्त्री ने हिचकियाँ लेते हुए कहा।
"अरे पागल है क्या,जीना ही चाहती है, तो फिर मरना क्यों चाहती है?" भीड़ में से एक सज्जन ने कहा ।
"ठीक है बेटी हम भी ये ही चाहते है। शाबाश ! मेरी अच्छी बच्ची नीचे आ जाओ।"
"आप समझे नहीं पापा..... मैं अब खुद के लिए जीना चाहती हूँ। बचपन से आज तक दूसरों के लिए जीते-जीते,  मैं थक गई हूँ..... अब खुद से और समझौते नहीं कर सकती।" उसने सिसकते हुए कहा।
"पापा आप को याद है। बचपन में आप हमेशा भैय्या के लिए खिलौने लाते और मुझे हमेशा समझाते के तुम बड़ी हो भैय्या छोटा है। ६ साल की बच्ची बड़ी कैसे हो सकती है। पापा ?  थोड़ी बड़ी हुई तो हर बात पर, हर जिद्द पर तुम लड़की हो,लड़की ऐसे जिद्द नहीं करती,लड़की ऐसे नहीं हंसती, लड़की ऐसे नहीं करती, लड़की वैसे नहीं करती। ये सब सुनने को मिलने लगा। बस में ,मार्कीट में, स्कूल में ,जहाँ भी जाती लोगो की गन्दी नजर हमेशा मुझे घूरती। और मम्मी आप हमेशा मुझे ही समझाती, डाँटती , कि दुपट्टा सही से ओढ़ा करो, नज़रे नीची कर के चला करो। ऐसा क्यों था मम्मी ?
"पढाई में भैया से हमेशा अच्छे नंबर लाती पर आप ने मुझे फिर भी जॉब नहीं करने दी। ये बोल कि समाज क्या कहेगा बिरादरी के लोग क्या सोचेंगे। समाज और बिरादरी की फ़िक्र थी आप को मेरी नहीं........ । भैय्या अपने सारे फैसले खुद करते। यहाँ तक की भैय्या ने लव मेर्रिज की। और मेरे लिए.... " लम्बी सास ली।
"आपने एक अच्छा कमाऊं लड़का ढूंढ कर मेरी शादी कर दी और आप के सिर से एक बोझ कम हो गया। हम्म्म ..... बोझ ही तो होती है लड़कियां माँ बाप के लिए। " उसकी आवाज़ हिचकी में अटक गई।
"ससुराल में दिन रात काम करो, सास-नन्द के ताने सुनो पति की हर अच्छी बुरी बात पर चुप रहो। क्यूंकि अच्छे घर की बहु ज्यादा नहीं बोलती। हा हा हा अजीब दस्तूर है।" उसने तंज़ से ठाहका लगाया। वहां मौजूद भीड़ में सन्नाटा पसर गया । "माँ बनना हर शादी-शुदा स्त्री का सपना होता है। पर अगर लड़की पैदा हो जाये ....... तो ये सपना ही उसके लिए सबसे बड़ा पाप बन जाता है। आखिर क्यों? क्यों ? पति किसी भी स्त्री से बात करें तो सही है । और स्त्री अगर किसी पराये मर्द की बात भी कर ले तो चरित्रहीन हो जाती है । क्यों ?  मैं खुल कर नहीं जी सकती क्यों अपना कोई भी फैसला खुद नहीं कर सकती। अरे....... थू  है ऐसी ज़िन्दगी पर जहां में सब्जी भी खुद की पसंद की नहीं पका सकती। उसके लिए भी पति की पसंद पूछनी पड़ती है। वो गुस्से से कांप रही थी।  नीचे खड़े लोग एक दूसरे का मुंह ताक रहे थे। उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी।
"ये सब फिल्मों का असर है देखा कैसे भाषणबाजी कर रही है। "
"ये भी कोई बात हुई मरने के लिए अरे सभी औरत ये काम करती है। " जितने मुहं उतनी बातें हो रही थी।
"ठीक है अब से आप जैसा चाहेंगी वैसा ही होगा। पर आप नीचे आ जाइए।" पुलिस वाले ने कहा।
"हा हा हा किसे दिलासा दे रहे हो इस्पेक्टर........ सीता  मैय्या से लेकर निर्भया तक कुछ नहीं बदला इस समाज में। कहानी वही है बस पात्रों के चेहरे अलग है। " स्त्री आज भी अग्नि परीक्षा देती। कभी सुना है किसी बलात्कारी पुरुष का कोई टेस्ट हुआ है। नहीं..... हमेशा बलात्कार पीड़ित स्त्री को ही टेस्ट देना होता है।ये साबित करने के लिए की हाँ उसका बलात्कार हुआ है। ऐ नारी को सम्मान और बराबरी का दर्ज देने का ढोल पीटने वालो आधुनिक बनने से पहले इंसान बनो।" उसने भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा।
"मैं ये नहीं कहती के सभी बुरे है। या सब औरतो के साथ ऐसा होता है। पर मेरे साथ जो हुआ। जो कुछ मैंने जिया है। उसके हिसाब से ये दुनिया अभी मेरे काबिल नहीं है या मैं इस दुनिया के लायक नहीं। यहाँ मौजूद सभी लोगो ने मुझे मरने से रोकने के लिए अलग -अलग दुहाई दी। किसी ने बच्चों का मोह दिखाया,किसी ने माँ बाप के दुःख की दुहाई दी,किसी ने समाज में मेरे पति की बेइज़्ज़ती का भय दिखाया। किसी ने भी एक बार मेरे बारे में सोचा। मेरी ज़िन्दगी की दुहाई  दी........ ?  नहीं। आप सब मुझे बुजदिल कह सकते है। कुलटा कह सकते है। पागल कह सकते है। मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि में खुश हूँ। जीवन में पहली बार अपने लिए कोई फैंसला ले रही हूँ। मैं नहीं चाहती की जो घुटन मेरे अंदर पिछले ३५ सालो से है। वो मेरा दम घोट कर मुझसे ये आखरी मौका भी छीन ले। चाहे वो मौत को चुनने का ही क्यों ना हो। अगर इंसानियत ने फिर से जन्म लिया तो हम जरूर मिलेंगे।" उसने छलांग लगा दी और तमाशा खत्म हो गया।